Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर नगर निगम का एक्शन:मेसर्स एप्पल रियल मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को शोकॉज नोटिस, कॉलोनी से नहीं बनाया एप्रोच रोड

 

नगर निगम ने मेसर्स एप्पल रियल मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को शोकॉज नोटिस जारी किया है। कंपनी ने शांति विस्टा कॉलोनी से सड़क तक पहुंच मार्ग नहीं बनाया। कंपनी को जवाब देने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने समय सीमा में स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर विकास अनुमति को निरस्त करने संबंधी कार्यवाही की बात कही है। इस संबंध में संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग जिला इंदौर को भी पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि भविष्य में किसी भी कॉलोनी को स्वीकृति देते समय एप्रोच रोड की स्थिति स्पष्ट हो।

ग्राम अरण्डिया में आवासीय भूखण्डीय विकास शांति विस्ता उपयोग की संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग जिला इंदौर द्वारा विकास अनुमति जारी की गई थी। यहां मेसर्स एप्पल रियल मार्ट प्रायवेट लिमिटेड के रिषभ पिता राजेश मेहता ने काम किया था। इसमें कॉलोनी को 18 मीटर पहुंच मार्ग दर्शाया गया है। मौके पर निरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि प्रस्तावित पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया है।इसे लेकर पूरे मामले में नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ