Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीलाजमालपुरा थाने के नवीन भवन का लोकार्पण:गृह मंत्री बोले-पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य-कुशलता में होगी वृद्धि

 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को टीलाजमालपुर थाने के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवीन थाना भवन मिलने से अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य-कुशलता में वृद्धि होगी। टीलाजमालपुर थाने का नवीन भवन 1 करोड़ 73 लाख 18 हजार रूपए की लागत लगी है। भवन तीन मंजिला है। थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, डयूटी ऑफिसर कक्ष, एक महिला एवं एक पुरूष लॉकअप, स्टोर रूम, रिकार्ड रूम, रेस्ट रूम, शस्त्रागार, सब इंस्पेक्टर कक्ष, इंटरोगेशन रूम, महिला हेल्पडेस्क, रिपोर्टिंग कक्ष एवं रिसेप्शन कक्ष सहित अन्य सुविधाएं हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में एडीजी अशोक अवस्थी, एडीजी ए.सांई मनोहर समेत भोपाल पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

38 अपराधियों को फांसी की सजा
गृह मंत्री ने बताया कि महिला संबंधी जघन्य अपराध करने वाले 38 अपराधियों को पुलिस कर्मियों की उत्कृष्ट कार्यवाही से फांसी की सजा दिलवाई गई है। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 84 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ