Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एमपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

--


इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एमपीआरडीसीलोक निर्माण विभागपीआईयू तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना के अधिकारियों की बैठक लेकर इंदौर जिले में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंहसंबंधित विभाग एवं इकाइयों के अधिकारीगण तथा कांट्रेक्टर उपस्थित रहे। सांसद श्री लालवानी एवं कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीआरडीसी लोक निर्माण विभाग पीआईयू तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना के अधिकारियों से निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जमीन आवंटनक्लीयरेंस तथा निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द संपन्न कराने के निर्देश दिए।

*एमपीआरडीसी ने संपन्न कराए 104.38 किलोमीटर के सड़क निर्माण कार्य*

     बैठक में एमपीआरडीसी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि इंदौर जिले में रंगवासा-आगरा-गिरोतासांवेर-देपालपुर तथा देपालपुर-केसोर के कुल 104.38 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य लगभग 188 करोड़ रुपए की लागत से संपन्न किया जा चुका है। उक्त तीनों सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में नाली बनाने का कार्य शेष रह गया है। यह निर्माण कार्य न्यू डेवलपमेंट बैंक द्वारा फंड किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीआरडीसी के अधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में पब्लिक कंसल्टेशन के दौरान सांसद श्री शंकर लालवानी,क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए जिससे लोग बेहतर तरीके से जागरूक हो सके और विभागों को भी उनके निर्माण कार्य में उचित सहयोग प्राप्त हो सके।

*दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वाले कांट्रेक्टर के विरूद्ध की जाये सख्त कार्रवाई*

     मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन/बाधित कार्यों की जानकारी बैठक के दौरान प्रदान की गई। ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना इकाई के अधिकारी द्वारा  पीएमजीएसवाई-ll एवं पीएमजीएसवाई-lll अंतर्गत निर्माणाधीन मार्गों की जानकारी दी गई। सांसद श्री लालवानी ने उन्हें झलारिया कनाडिया से सोनगुराडिया मार्ग का कार्य अधिक गति के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए साथ ही बुरानाखेड़ी से खेमाना ब्रिज का निर्माण कार्य जो पर्याप्त भूमि ना मिल पाने से अवरुद्ध है उसको भी जल्द से जल्द विधिक कार्रवाई के तहत संपन्न कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कांट्रैक्टर्स जिम्मेदारी से अपना कार्य कर रहे हैं उनको हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए लेकिन जो कांट्रेक्टर अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही दिखा रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाए। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई के अधिकारी द्वारा स्टेट कनेक्टिविटी तथा एक्स कैटेगरी के अंतर्गत निर्माणाधीन मार्गों की जानकारी भी दी गई। सांसद श्री लालवानी एवं कलेक्टर श्री सिंह ने उन्हें सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा अवधि के अंतर्गत संपन्न कराने के निर्देश दिए।

*जमीन ना मिलने की वजह से कोई निर्माण कार्य ना रुके-कलेक्टर श्री सिंह*

     लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जमीन ना मिलने का कारण बताते हुए कोई भी निर्माण कार्य की कार्रवाई नहीं रुकनी चाहिए। जहां भी भूमि की आवश्यकता है उसके बारे में प्रशासन को अवगत कराया जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि इंदौर जिले में जिला निशक्त पुनर्वास केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है इसके हस्तांतरण की प्रक्रिया भी प्रचलन में है। इसी तरह जिले में अस्थिबाधितदृष्टिबाधित एवं मूकबाधित दिव्यांगजनों के लिए विशेष विद्यालय भवन का निर्माण राऊ विकासखंड में किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य भी लगभग संपन्न किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि सांवेर रोड में नवीन केंद्रीय जेल का निर्माण कार्य प्रचलन में है इसमें कुल 60 करोड़ रुपए की राशि से प्रथम चरण के निर्माण कार्य का कुछ अंश पूर्ण किया जा चुका है। सांसद श्री लालवानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितना कार्य संपन्न हो चुका है वहां पर केंद्रीय जेल अधीक्षक से चर्चा कर इंदौर केंद्रीय जेल के कुछ कैदियों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। सांसद श्री लालवानी एवं कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग पीआईयू द्वारा विभिन्न विभागों के भवन निर्माण कार्य को अधिक तेजी के साथ समय सीमा अंतर्गत संपन्न करने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ