नगर निगम आयुक्त ने सोमवार सुबह ही दीपावली को लेकर बैठक ली थी। इसके बाद दोपहर में आयुक्त दो वार्डो के दौरे पर निकली थी। जिसमें कई व्यवस्थाओ को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे।
कमिश्नर प्रतिभा पाल ने सफाई, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, गंदे पानी की समस्या ,उद्यानों की सफाई आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे। जिसमें उन्होंने 30 अक्टूबर के पहले पूरी तरह से व्यवस्था चाक चौंबद करने की बात की। उन्होंने शहर के ऐसे मार्ग जहां काफी गड्ढे है। उसमें पेचवर्क को लेकर 30 तक का समय दिया है। जिसके बाद सही तरीके से त्यौहारो पर पानी सप्लाय की व्यवस्था बनाने की बात कही है। उन्होंने जहां विधुत पोल है वहां पर झाड़ पेड़ो की छटाई,अंधेरे वाले जगहो पर स्ट्रीट लाईट सुधार सहित उनके मेंटनेस व फुटपाथ पर पूरी व्यवस्था बनाने की बात कही।
दो वार्डो का किया दौरा
आयुक्त ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 42 व 43 का निरीक्षण किया गया जिसमें न्यू पलासिया, तिलक नगर, टेलीफोन नगर, गुलमर्ग कॉलोनी, साकेत नगर पत्रकार कॉलोनी पर उद्यानों में घास सफाई के साथ ग्रीनरी वेस्ट उठाने के निर्देश दिए गए फुटपाथ पर सफाई के बाद भी धूल मिट्टी होने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्ड क्रमांक 43 के दरोगा राकेश झंझोट का वेतन रोकने के आदेश दिए। कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी सजा के लिये तैयार रहने की हिदायत दी है।
0 टिप्पणियाँ