Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगमाआयुक्त की समीक्षा बैठक:गंदे पानी ,पेचवर्क और स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर होगी, शिकायत आने पर वेतनवृद्धि अफसर-कर्मचारियों की रोकी जाएगी

 


नगम निगम के अधिकारियों के साथ बुधवार को आयुक्त ने समीक्षा बैठक की। इसमें गंदे पानी के साथ पेचवर्क और स्ट्रीट लाइट को सुधारने के लिये रोस्टर तैयार करने की बात की। शहर में बुधवार से पूरे 85 वार्ड में ही जलकर के संबंध में शिविर लगाए गए है। इसमें नर्मदा विभाग के अधिकारी काम कर रहे हैं।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सिटी बस ऑफिस में नगर निगम के काम के साथ सीएम हेल्पलाइन आदि आदि को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इसमें आयुक्त ने बताया कि आगामी 7 दिन तक अभियान चलाकर गंदे पानी की शिकायतें दूर करने के लिए पीएचई के यत्रियों को निर्देश दिए गए हैं। जहां पर भी पानी की लाइनें डल गई है वहां पर नल कनेक्शन करने के भी निर्देश दिए गए।

जर्जर पानी की टंकियों को चिह्नित कर तोड़ेंगे
आयुक्त ने बताया कि ऐसी पानी की टंकिया जो जर्जर हो चुकी है। या उनका उपयोग नही हो पाता। उसे चिह्नित कर तोड़ा जाए। उन्होंने गंदे पानी को लेकर पीएचई यंत्री पर कारवाई की बात कही है। इसके साथ ही ऐसे बोंरिग जो बंद हो चुके हैं। उन्हें चिह्नित करते हुए वहां के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए।

सीएम हेल्पलाइन पर वेतन वृद्वि पर रोक
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने सीएम हेल्पलाइन पर कार्रवाई नहीं होने के चलते वेतन वृद्वि रोकने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगभग 50 दिनों का समय बहुत होता है। उन्होंने बताया कि इसमें जल, बिजली और अन्य शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर उस विभाग के संबधित अफसर की वेतन वृद्वि रोकी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ