24 अक्टूबर को इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले T-20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर इंदौर में भी तैयारी जोरों पर है। इंदौर के होटल, पब, कैफे से लेकर चाय दुकान पर मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। खास बात तो यह है कि अधिकांश जगह मैच देखने के लिए लोगों ने प्री-बुकिंग तक करवा ली है। उन्होंने स्पेशली टीवी या प्रोजेक्टर के सामने की सीट बुक करवाई है। ताकि मैच का पूरा लुत्फ उठा सके और इंडिया टीम को चेयर कर सके। वहीं कैफे बार संचालकों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर के साथ ही स्टेडियम का फील कराने के लिए तैयारी की है।
7 टीवी और 2 प्रोजेक्टर पर होगी लाइव स्क्रीनिंग एबी रोड स्थित ड्रिंक्स एक्सचेंज के ऑर्नर भावेश मंगलानी के मुताबिक इंडिया-पाक मैच को लेकर तैयारी की जा चुकी है। यहां 7 टीवी और 2 प्रोजेक्टर पर मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। हालांकि यह प्रयास पहली बार ही यहां किया जा रहा है। इंडिया-पाक मैच को लेकर यूथ में काफी उत्साह है, कई लोग फोन करके इन्क्वायरी भी ले रहे है कि मैच दिखाएंगे या नहीं। मैच वाले दिन ब्लू थीम यहां रखी है इस दिन सभी वेटर्स ब्लू टी-शर्ट में रहेंगे और इंडिया टीम को चेयर करेंगे। मैच के दिन की प्री-बुकिंग के चलते 25 से 30 प्रतिशत टेबल बुक हो चुकी है। टेबल बुक करने वालों की डिमांड है कि उन्हें टीवी के सामने की ही टेबल दी जाए। यहां स्पेशल डिस्काउंट भी ग्राहकों को दिए जाएंगे। साथ ही शासन की गाइड लाइन का भी पालन किया जाएगा।
पिछले मैच में रखे थे कांटेस्ट, इस बार स्पेशल ऑफर
अपोलो प्रीमियर स्थित द प्यानो प्रोजेक्ट के कैप्टन सलीम शेख ने बताया कि पिछली बार इंडिया-पाक के मैच में यहां पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। जिसमें कांटेस्ट के साथ ही ब्लू थीम भी रखी थी। यहां आने वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर भी दिए गए थे, लेकिन इस बार रविवार को करवा चौथ होने से बड़े स्तर पर कुछ नहीं कर रहे है। मगर मैच को लेकर तैयारी की गई है। यहां चार टीवी और 1 प्रोजेक्टर पर मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां फैमिली ज्यादा आती है उनके अनुसार यहां तैयारी की जा रही है। द प्यानो प्रोजेक्ट के जीएम रंजन चक्रवती ने बताया कि शासन की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा। यहां ड्रिंक्स और फूड पर स्पेशल ऑफर भी रखे है। यहां आने वाले ग्राहक पूरा इंजॉय करेंगे।
बड़ी स्क्रीन पर देख सकेंगे भारत-पाक मैच
अपोलो प्रीमियर स्थित रिवोल्यूशन के जीएम धर्मेंद्र उज्जैनी ने बताया कि 24 अक्टूबर को होने वाले इंडिया-पाक मैच को लेकर स्पेशल तैयारी की जा रही है। यहां आने वाले लोग बड़ी स्क्रीन पर मैच का मजा उठा सकेंगे। इसके अलावा कैफे बार में तीन टीवी और एक प्रोजेक्टर भी मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। हालांकि यहां पहली बार ही इंडिया-पाक मैच को लेकर तैयारी की गई है। यहां आने वाले लोगों के लिए 10 से 15 प्रतिशत का डिस्काउंट भी ड्रिंक्स पर दिया जाएगा। कई लोग फोन पर भी इन्क्वायरी कर रहे हैं।
स्टेडियम का मिलेगा फील, चौके-छक्के पर बजेगा डीजे-ढोल
सत्यसांई रोड स्थित हाउस ऑफ मॉल्ट के ऑनर्र श्रीकांत सिंह के मुताबिक इंडिया-पाक के मैच को लेकर यहां जोरदार तैयारी की गई है। यहां आने वाले लोगों को पूरा स्टेडियम का फील दिया जाएगा। यहां 3 टीवी और 1 प्रोजेक्टर पर मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। स्टेडियम के फील के लिए इसके लिए यहां डीजे के साथ ही ढोल आदि का इस्तेमाल किया जाएगा। हर चौके-छक्के और पर मोटिवेशनल गाने बजाए जाएंगे वहीं, आपीएल की ट्यून भी बजाई जाएगी। वहीं ढोल की भी व्यवस्था मैच के दिन के लिए यहां की गई है। वीनिंग मोमेंट पर पायरोज चलाए जाएंगे। यहां आने वाले लोगों के लिए स्पेशल ऑफर दिए जाएंगे। हालांकि इस प्रकार का आयोजन पहली बार ही किया जा रहा है। अभी तक 25 प्रतिशत प्री-बुकिंग हो चुकी है। हालांकि यहां शासन की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।
इंडिया का झंडा लेकर करेंगे चेयर
ऐरन हाईट्स स्थित शो ऑफ किचन एंड बार के डायरेक्टर ऑपरेशनर्स अभिषेक शेट्टी के मुताबिक यहां 3 टीवी और 1 प्रोजेक्टर पर मैच की लाइन स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां इंडिया टीम के हर छक्के पर ग्राहकों को कुछ स्पेशल दिया जाएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया के हर चौके-छक्के पर यहां डीजे पर मोटिवेशनल गीत बजाया जाएगा। इसके साथ ही यहां आने वालों को इंडिया का झंडा भी दिया जाएगा। ताकि वे इंडिया टीम को पूरे उत्साह के साथ चेयर कर सके। इस प्रकार का आयोजन पहली बार ही यहां किया जा रहा है। यहां आने वाले लोगों को मैच के दिन स्पेशल ऑफर भी दिया जाएगा। ग्राहकों ने मैच के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। उनकी डिमांड है कि उन्हें स्क्रीन के सामने की ही सीट दी जाए।
मेन्यू के बदले नाम
सुदामा नगर स्थित ला कप बशी कैफे पर मैच के दिन स्पेशल मैच का मैन्यू तैयार किया है। कैफे के आर्नर अक्षय वानी और रुपेश लाठी ने बताया कि भारत-पाक मैच की लाइव स्क्रीनिंग कैफे में की जाएगी। इसके साथ ही यहां मेन्यू के नाम भी बदलाव किया गया है। इंडिया क्रिकेटरों, क्रिकेट और उनसे जुड़ी खास चीजों के नाम पर मेन्यू का नाम रखा जा रहा है। जिसमें कोहली कॉम्बो, नो चीज बॉल, इंडिया टी, हेलिकॉप्टर शॉर्ट जैसे नाम का मेन्यू रखा जाएगा। यहां आने वाले लोगों के लिए भी कुछ स्पेशल ऑफर मैच के दिन रखे जाएगे।
रूफ टॉप पर दो प्रोजेक्टर पर दिखाएंगे मैच
इधर, होटल एफोटेल के फूड एंड बेवरेज मैनेजर मनीष पांडे के मुताबिक 24 अक्टूबर को भारत-पाक मैच को होटल के रूफ टॉप पर दिखाने की व्यवस्था की है। यहां दो प्रोजेक्टर पर मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। हालांकि यहां कोई डिस्काउंट नहीं रखा हैं।
मैदान पर भी उत्साह
महाराज यशवंत राव क्रिकेट क्लब के कोच दिनेश शर्मा के मुताबिक ग्राउंड पर कोई तैयारी नहीं होती है, लेकिन मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित है। लंबे वक्त बाद इंडिया-पाकिस्तान का मैच हो रहा है। काफी वक्त से वर्ल्ड कप में ही पाकिस्तान से मुकाबला हो रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिया की टीम अभी फार्म में है। उनका मानना है कि जीत इंडिया टीम की होगी। मगर क्रिकेट में एक खिलाड़ी खेल का रुख बदल सकता है। उन्होंने बताया कि इंडिया-पाकिस्तान के पुराने मैच भी काफी रोचक ही हुए है।
सभी इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते है
अंडर 25 एमपी टीम के सिद्धार्थ पाटीदार के मुताबिक इंडिया-पाक मैच में इंडिया टीम से यहीं उम्मीद है कि वे अपना बेस्ट दे। क्योंकि यहां ग्राउंड में जितने भी खिलाड़ी खेल रहे है वे सभी इंडिया टीम को जीत ही चाहते है। इंडिया-पाक मैच को लेकर काफी उत्साह रहेगा। हमें मैच का काफी इंतजार है। उन्होंने बताया कि उनके आइडल खिलाड़ी इंडिया टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी है।
0 टिप्पणियाँ