इंदौर पुलिस का रविवार को मानवीय किरदार देखने को मिला। जिसमें कोरोना कॉल में अपने पिता को खोने वाली बच्ची को थाने के स्टॉफ ने टीआई के साथ मिलकर ना जन्मदिन मनाया। बल्कि उसे गिफ्ट भी दिए। यहां सुरक्षा समिती के लोगो ने उसे आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई। कोरोना के चलते पिता और दादी को खो चुकी है बच्ची के दादा भी लकवा ग्रस्त हो गए। ऐसे में रविवार को थाना हीरानगर के लोग उस बच्ची के साथ खुशी में शामिल होने के लिये इकट्ठा हुए ओर थाने में केक काटकर जन्मदिन मनाया। टीआई सतीश पटेल ने सुखलिया इलाके में रहने वाली 5 साल की जीविका उसके दादा ओर मां को थाने बुलाया। यहां जीविका को स्टॉफ ने गिफ्ट भी दिए। यहां सत्यकाम वालिटियर ने भी बच्ची की आर्थिक मदद की। टीआई ने दादा को कहा कि भविष्य में उन्हें कोई परेशानी हो तो भी वे मदद के लिये तैयार खड़े है। बताया जाता है कि बच्ची के पिता ओर दादी के जाने के बाद दादा रिक्शा चलाकर परिवार का खर्च चला रहे थे। लेकिन कुछ दिन पहले बीमार होने के चलते वह भी घर पर ही रहने लगे। बच्ची के इस तरह के जन्मदिन मनाने पर दादा ओर मां के आंसू छलक गए।
0 टिप्पणियाँ