Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संपत्तिकर को लेकर नगर निगम का एक्शन:लाखो रूपये के चलते दुकान और आफिस किये सील

 नगर निगम कमिशन ने कुछ दिन पहले राजस्व को लेकर समीक्षा बैठक की थी। जिसमें ऐसे बड़े बकायादारों की जानकारी मांगी गई थी। जो काफी समय से राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है। इस मामले में निपानिया में मंगलवार को नगर निगम के अधिकारी द्वारा कारवाई की गई। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बैठक लेकर राजस्व विभाग की समीक्षा की गई थी जिसमें बड़े बकायेदारों के विरुद्ध संपत्ति जब्ती एवं कुर्की करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इस मामले में अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने जोन क्रमांक 8 के सहायक राजस्व अधिकारी परागी गोयल ने कारवाई की। जिसमें गोपाल दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण पता खसरा क्र 58/2 द एम्प्रेस ग्राम निपानिया द स्प्रेस मार्ट पर वर्ष 2020-21 तक का संपत्तिकर रुपये 7 लाख 93 हजार 604 रूपये बकाया होने से दुकान व मार्केटिंग आफिस सील कर कारवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ