- आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, लाेगाें ने फूल बरसाकर स्वागत किया
संघ का उद्देश्य है भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना और राष्ट्र का सर्वांगिण विकास करना है। आज का युवा फिल्मी सितारों को अपना आदर्श मानता है। जबकि उन्हें स्वामी विवेकानंद, सुभाषचंद्र बोस, महर्षि अरविंद, वीर सावरकर आदि के जीवन को अपना आदर्श मानना चाहिए। ये विचार रविवार को नगर के उत्कृष्ट स्कूल में जिला प्रचारक राहुल भौमिक ने पथ संचलन से पूर्व स्वयंसेवकों को बौद्धिक देते हुए व्यक्त किए। नगर की तीनों बस्तियों राजाभाऊ महाकाल बस्ती का एकत्रीकरण अमर शहीद राजाभाऊ महाकाल महाविद्यालय ग्राउंड पर, महाराणा प्रताप बस्ती का एकत्रीकरण उत्कृष्ट विद्यालय पर व छत्रपति शिवाजी बस्ती का एकत्रीकरण बिजासन माता मंदिर चौराहा पर हुआ। राजाभाऊ महाकाल बस्ती में मंच पर देवास जिला बौद्धिक प्रमुख कपिलसिंह पंवार, मुख्य अतिथि रमाशंकर शर्मा, बस्ती कार्यवाह राजेंद्र माहेश्वरी एवं सोनकच्छ खंड प्रचारक योगेश जाट उपस्थित थे। महाराणा प्रताप बस्ती के एकत्रीकरण स्थल उत्कृष्ट विद्यालय में मंच पर सोनकच्छ खंड संघचालक विजय गजेश्वर, मुख्य अतिथि हुकमचंद अग्रवाल, मुख्य वक्ता जिला प्रचारक राहुल भौमिक, बस्ती के कार्यवाह सुरेश सोलंकी, जिला ग्रामीण कार्य प्रमुख नरवलसिंह राजपूत उपस्थित थे। छत्रपति शिवाजी बस्ती में मंच पर जिला सहकार्यवाह कैलाश यादव, मुख्य अतिथि गणेशराम पाटीदार, सोनकच्छ नगर कार्यवाह अमरीश शर्मा, शिवाजी बस्ती कार्यवाह अरुण अग्रवाल उपस्थित थे। बौद्धिक के बाद ध्वज को प्रणाम किया और घोष के साथ सैकड़ों स्वयंसेवकों ने संघ स्थल से पथ संचलन प्रारंभ किया। तीनों बस्तियों के स्वयंसेवकों का अपने-अपने एकत्रीकरण स्थल से पथ संचलन के रूप में संगम स्थल महाराणा प्रताप चौक पर तय समय पर पहुंच कर मिलन हुआ। यहां से एक साथ सोमवारिया, राजेंद्र मार्ग, महावीर मार्ग, मौलाना आजाद मार्ग, कालीसिंध मार्ग, बस स्टैंड, एमजी रोड होता हुआ वापस एकत्रीकरण स्थल उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचा, जहां प्रार्थना के बाद संचलन समाप्त हुआ। संचलन में स्वयंसेवक भगवा धर्म ध्वजा लिए कदमताल करते हुए चल रहे थे। नगर में सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया। जानकारी नगर प्रचार-प्रमुख संजय झाला ने दी।
0 टिप्पणियाँ