भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर (आईआईएम इंदौर) ने कोरोना महामारी में फिर से सुधरती अर्थव्यवस्था के चलते अपने समर प्लेसमेंट भी सफलतापूर्वक संपन्न कर लिए है। जिसमें 150 से ज्यादा कंपनियां आई थी। वहीं आईआईएम समूह में सबसे अधिक प्रतिभागियों की संख्या के साथ आईआईएम इंदौर के दो साल के प्रमुख पोस्ट ग्रेज्यूवेट प्रोग्राम (पीजीपी) और 5 ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के 537 उम्मीदवार इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुए। बताया जा रहा है यह प्रक्रिया बीते कुछ दिनों से ऑनलाइन चल रही थी।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 से ही आईआईएम इंदौर AMBA, AACSB एवं EQUIS से प्रतिष्ठित ट्रिपल क्राउन मान्यता प्राप्त करने वाले देश के 3 बी स्कूलों में शामिल हैं। संस्थान को हाल ही में एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में छठा और वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग में भारतीय बी-स्कूलों की सूची में चौथा स्थान मिला है।
नियोक्ताओं ने जताया प्रतिभागियों पर विश्वास: डायरेक्टर
आईआईएम इंदौर डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय ने सफल समर प्लेसमेंट के लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह नियोक्ताओं ने फिर से हमारे प्रतिभागियों पर अपना विश्वास जताया है। हमारे प्रतिभागी देश के सबसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में से है और समर प्लेसमेंट ऑफर इस बात का प्रमाण है। वे बोले आईआईएम इंदौर का अब 16 देशों में 40 से ज्यादा विदेश विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग है। संस्थान प्रासंगिक बने रहने और सामाजिक रूप से जागरूक प्रबंधकों और उद्यमियों को विकसित करने से अपने लक्ष्य पर दृढ़ है, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हो।
150 से ज्यादा कंपनियां आई
समर प्लेसमेंट के दौरान अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बैन एंड कंपनी, बजाज ऑटो, बार्कलेज, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, गूगल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, टाटा स्टील, टीसीएस सहित 150 से ज्यादा कंपनियों की उपस्थिति देखी गई। वहीं एबी इनबेव, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, कोका-कोला, फ्लिपकार्ट, ऑफ बिजनेस, पेप्सिको सहित 30 से ज्यादा नए नियोक्ताओं ने इस समर प्लेसमेंट में भाग लिया। बताया जा रहा है कि प्लेसमेंट पाने वाले उम्मीदवारों की इंटर्नशीप मार्च, अप्रैल माह में होगी।
0 टिप्पणियाँ