दुबई में चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद मोबाइल से 5 लाख रुपए के लेनदेन की जानकारी मिली है। गिरफ्तार सटोरिये ने दो और युवकों के नाम बताए हैं जो सट्टे के कारोबार में लिप्त हैं। पुलिस उन दोनों की तलाश में जुट गई है। एएसपी रवींद वर्मा ने बताया कि जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक हजारी बाग बस स्टैंड पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को हजारी बाग बस स्टैण्ड रवाना किया गया। जहां पर पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को पकड़ा गया। उससे बरादम मोबाईल फोन से एडमिन नामक आईडी से आईपीएल सट्टा लगा रहा था। इस आईडी के माध्यम से उसने 5 लाख से अधिक का लेन देन सट्टे के लिए किया था।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अन्य दो लोगों के साथ मिलकर क्रिकेट सट्टे का कारोबार करता है। थाना बड़नगर पुलिस द्वारा आरोपीगण के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
टीआई मनीष मिश्र ने बताया कि आरोपी के पास से 25 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल और 950 रुपए बरामद किए गए हैं। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर मारपीट, गाली गलौज, जुआ सट्टा जैसे मामलों में 5 प्रकरण दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ