इंदौर के पास गौतमपुरा गांव से ज्वेलर्स के साथ पीडब्ल्यूडी कर्मचारी बताकर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 9 दिन पहले गौतमपुरा ज्वेलर्स से बदमाश गांव में सर्वे के लिए आने की बात कह कर 15 जोड़ी सोने के झुमके लेकर फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि 20 सितंबर को मुख्य बाजार में स्थित रतलाम ज्वेलर्स की दुकान से 15 जोड़ सोने की कान के टॉप्स (लटकन) वजन 40 ग्राम कीमती करीबन 1,92,000 को चोरी कर ले गए थे। पुलिस द्वारा तुरंत मुखबिरों की निशानदेही व मोबाइल लोकेशन के आधार पर उज्जैन व अन्य स्थानों पर छापेमारी की।
सूचना के आधार पर टीम 3 दिनों तक राजस्थान के झालावाड़ में चोरों को ठिकाना तलाशती रही। वहां से पुलिस 4 दिनों बाद गौतमपुरा आई। 29 सितंबर को सूचना पर ईरानी गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोना बेचने की फिराक में आए थे।
यह है आरोपी
- साजिद पुत्र रइस उर्फ मलवा (25), निवासी रहमत नगर, रतलाम हाल मुकाम ईदगाह रोड, झालावाड़ राजस्थान।
- अली अब्बास पुत्र सब्बीर हुसैन (19), निवासी ईदगाह रोड, झालावाड़।
- राशिद पिता सब्बीर हुसैन (34), निवासी ईदगाह रोड, झालावाड़ हैं।
0 टिप्पणियाँ