क्रेटा कार से आए दो बदमाशों ने खजराना की पॉश कॉलोनी में रहने वाले प्लास्टिक बैग कारोबारी की 40 लाख रुपए की हाई सिक्युरिटी फीचर कार चोरी कर ली। व्यापारी का कहना है कि उसके कांच खोलना मुश्किल था। बदमाशों ने कोई वस्तु चिपकाकर प्रेशर से कांच खोला। फिर प्रोग्राम हैक कर कार ले गए।
साईं कृपा कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी सुदेश शर्मा ने खजराना पुलिस को बताया कि घटना 13 नवंबर की रात की है। घर के सामने रहने वाले पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों के हुलिए आए हैं। फुटेज से पता चला कि दो बदमाश क्रेटा कार से आए थे।
टोयोटा फॉर्च्यूनर कार के कांच इतने सख्त होते हैं कि उससे ज्यादा छेड़छाड़ की जाए तो वे टूट जाते हैं। इसलिए बदमाशों ने कांच में हैंडलनुमा कोई चीज चिपकाई। फिर प्रेशर से नीचे दबाकर कांच खोल लिया। इसके बाद भी बदमाशों ने कार अनलॉक नहीं की, वरना उसके सेंसर बज जाते। फिर एक और बदमाश क्रेटा से उतरकर बैग लेकर फॉर्च्युनर में बैठा। संभवत: दोनों ने फॉर्च्युनर की प्रोग्रामिंग हैक कर उसे स्टार्ट किया और लेकर भाग गए।
व्यापारी को शंका है कि बदमाशों ने कार चुराने के पहले रैकी की होगी। इसलिए बदमाश उसी वक्त आए, जब उनके घर में तैनात गार्ड सोने चला जाता है। बाहर तैनात गार्ड रात 3.30 बजे सोने चला गया, उसके बाद बदमाश 4 बजकर 9 मिनट पर आए और 4 बजकर 19 मिनट पर कार लेकर चले गए। फुटेज में बदमाश मांगलिया तक जाते दिखे। उसके बाद पता नहीं चला। तुकोगंज और लसूड़िया में भी चोरी
- {तुकोगंज पुलिस ने रेसकोर्स निवासी व्यापारी मोहक भंडारी की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। बदमाश उनकी दुकान से ड्रायफ्रूट्स, चॉकलेट सहित हजारों का माल ले गए।
- {लसूड़िया पुलिस ने स्कीम नंबर 114 में रहने वोले प्रमोद भार्गव की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। बदमाश जेवर और नकदी ले गए
0 टिप्पणियाँ