स्वास्थ्य विभाग व एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा 18 साल से कम उम्र वालों में एंटीबॉडी का स्तर पता लगाने के लिए सीरो सर्वे का दूसरा चरण 11 नवंबर से शुरू होगा। इसके पहले अगस्त में सर्वे किया था। 25 वार्डों से दो हजार सैंपल लिए थे। 1600 बच्चों में एंटीबॉडी मिली थी। सर्वे के दूसरे चरण के तहत इन्हीं में से 527 बच्चों की जांच की जाएगी। मंगलवार को संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने सर्वे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई।
उन्होंने कहा सैंपल कलेक्शन के दौरान पूर्व सर्वे की विस्तृत एंटीबॉडी जांच रिपोर्ट भी अभिभावकों को दी जाएगी। सीरो सर्वे 2.0 से 18 वर्ष से कम आयु वालों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का आकलन कर सकेंगे, क्योंकि वे अभी टीकाकरण के लिए पात्र नहीं हैं। अपर आयुक्त भव्या मित्तल, संयुक्त आयुक्त सपना शिवाले सोलंकी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ