Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर पहुंची उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर मेमू ट्रेन:12 कोच में उज्जैन से सवार हुए 38 यात्री, इंदौर पहुंचने तक 11 ही यात्री रहे

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में इंदौर-उज्जैन व उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का लोकार्पण करने के दौरान लोगों में काफी उत्साह रहा लेकिन यात्रियों की संख्या बहुत ही कम रही। शाम को लोकार्पण के बाद यह ट्रेन शाम 5.50 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। खास बात यह कि उज्जैन से रवाना होने के दौरान 38 यात्री सवार थे और इंदौर पहुंचने तक 11 ही यात्री बचे थे।

इंदौर पहुंचे अमित शुक्ला व उनके परिवार ने बताया कि रास्ते में तीन जगह चिंतामण गणेश, लेकाडा और फतेहाबाद में जब ट्रेन पहुंची तो वहां काफी संख्या में लोग थे जिन्होंने जोरदार स्वागत किया। इनमें से कुछ लोग ट्रेन में सवार हो गए। दरअसल, इन्हें इस रुट पर यह ट्रेन चालू होने का लंबे समय से इंतजार था और वे सफर का आनंद लेना चाहते थे। हालांकि लगभग सभी लोग फिर अगले स्टेशन पर उतर गए लेकिन उन्हें ट्रेन शुरू होने की काफी खुशी थी।

इधर, शाम 5.50 बजे ट्रेन पहले प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आनी थी लेकिन वह प्लेटफॉर्म नं. 4 पर आई। इसमें 12 कोच थे जिसमें केवल 11 ही यात्री थे। इनमें अमित शुक्ला का परिवार भी था जबकि बाकी यात्री दूसरी ओर बड़ी लाइन के लिए रवाना हो गए। वैसे उज्जैन से इंदौर ट्रेन का किराया 40 रु. है जो वाजिब है। इससे अब रोज अपडॉउन करने वालों का समय बचेगा वहीं महाकाल दर्शन करने वाले लोग वापस जल्द इंदौर पहुंच सकेंगे। इंदौर-उज्जैन अपडॉउन करने वालों की संख्या हजारों में हैं। यह सफर करीब 1.15 मिनिट का रहेगा जिससे अब लोगों को काफी राहत होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ