कोरोना की दूसरी लहर में खंडवा रोड के राधास्वामी सत्संग स्थल पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर को प्रशासन ने हटाना शुरू कर दिया है। इसे अब पीछे की तरफ शिफ्ट किया जा रहा है, जहां 100 बेड का कोविड सेंटर रहेगा। ये कवायद सत्संग स्थल पर अगले कुछ दिनों में होने वाले आयोजनों के लिए की जा रही है। अफसरों के मुताबिक, अब इतने मरीज आ भी नहीं रहे, इसलिए इतने बड़े सेंटर की जरूरत नहीं है। नया सेंटर राधास्वामी के पिछले भाग में ही बन रहा है, वहां इंतजाम भी पहले जैसे रहेंगे।
तैयारियां ऐसी होंगी कि जब जरूरत पड़े, सेंटर में बेड बढ़ा दें। नए सेंटर का सेटअप उसी तरह बनाया जा रहा है, जैसा पहले था। यहां पहले प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट भी लगाने की योजना बनाई थी, पर इन्हीं वजहों से उसे पीसी सेठी और सांवेर के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया एक-दो दिन में नए सेंटर का काम शुरू हो जाएगा।
3329 लोग करवा चुके इलाज, अब सिर्फ 5 मरीज
- कुल बेड 1200
- अब तक इलाज करवा चुके 3329
- मंगलवार को भर्ती 1
- अब तक डिस्चार्ज 3169
- अब कुल मरीज 5
- हॉस्पिटल में शिफ्ट 154
0 टिप्पणियाँ