Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवास की बेटी इंटरनेशनल आइकोनिक:14 साल की जपलीन ने 25 प्रतियोगियों को किया पीछे, इनाम में मिली ट्रॉफी और गोवा का टूर पैकेज

 

जपलीन कौर मक्कड़ । - Dainik Bhaskar
जपलीन कौर मक्कड़ ।

मुंबई में हुए इंटरनेशनल आइकोनिक फैशन शो में देवास की बेटी ने ऊंची उड़ान भरी है। 14 साल की जपलीन को पहला स्थान मिला है। शो में देशभर से 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। शो में देवास के मिश्रीलाल नगर में रहने वाली जपलीन कौर मक्कड़ ने भी हिस्सा लिया था।

जपलीन के पिता सोनू पंजाबी ने बताया कि फैशन शो में बेटी को पहला स्थान हासिल हुआ है। जपलीन को ट्राॅफी और गोआ घूमने का पैकेज कार्यक्रम के डायरेक्टर सुष्मिता बड़गे और अविनाश बड़गे ने प्रदान किया। आगामी दिनों में एक मूवी रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम पाखी है। जो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। उस मूवी में जपलीन ने अपना रोल अदा किया है।

जपलीन ने नृत्य कला से लेकर फैशन में अपना जलवा दिखाया है। जपलीन डांस में भी कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। जपलीन ने बताया कि उसे फैशन शो में हिस्सा लेने का मौका मिला था। इसके साथ ही आने वाली शार्ट फिल्म में उसे मौका मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ