15 नवंबर से शुरू हो रहे कालिदास समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। सात दिवसीय समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी किसी एक दिन समारोह में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसी दिन भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। इस वजह से कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम मोदी के भोपाल से जाने के बाद ही किया जाएगा।
स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर निकलेगी झांकी
समारोह के एक दिन पहले निकलने वाली कलश यात्रा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिकृति भी निकाली जाएगी। दरअसल, ये स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया जाएगा। कलश यात्रा रामघाट से शुरू होकर कालिदास अकादमी तक आएगी। इसमें शहर की सांस्कृतिक संस्थाएं, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। इसका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
वर्चुअल कार्ड बांट रहे
कालिदास अकादमी की ओर से हर साल 5 हजार से ज्यादा कार्ड वितरित किए जाते हैं। कोरोना गाइडलाइन के चलते हुई देरी के कारण इस बार कार्ड छपवाने की बजाय वर्चुअल ही बांटे जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ