कोविड-19 के संक्रमण काे देखते हुए बंद किए गए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन फिर से शुरू हो रहा है। संचालक महिला बाल विकास डॉ. राम राव भोसले का कहना है कि 15 नवंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हितग्राहियों के साथ "आइए आंगनबाड़ी" थीम पर समारोहपूर्वक शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आइए आंगनबाड़ी कार्यक्रम में समुदाय के सहयोग से स्थानीय खाद्य विविधता आधारित विशेष भोजन तैयार कर हितग्राहियों को परोसा जाएगा।
डॉ. भोसले ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र शुरू होने के बाद प्रतिदिन पहले की भांति नियत समय-सारणी अनुसार उनका संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल में 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को रेडी टू ईट सामग्री का वितरण स्थगित रखा जाएगा। बच्चों को नाश्ता और गर्म पका हुआ खाना प्रदाय किया जाएगा।
आंगनवाड़ी केन्द्रों में तीन से 6 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को लाने के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिला-स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी और जिला कलेक्टर द्वारा निर्णय लिया जाएगा। डॉ. भोंसले ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में 65 वर्ष से अधिक आयु और बीमारी वाले व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम आयु के बच्चों के लिए गतिविधियों की प्राथमिकता के आधार पर कोविड से बचाव की सावधानियों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी के अंदर और बाहर तथा आसपास की स्वच्छता एवं कोविड संक्रमण से बचाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर और दो गज की दूरी आदि सुरक्षा उपायों का पालन भी करना अनिवार्य होगा।
0 टिप्पणियाँ