Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोविड-19 वैक्सीनेशन:वार्ड 25 और 57 ने पेश की मिसाल, दोनों वार्डों में 100 फीसदी टीकाकरण

 

चिमनबाग के इस ड्राइव इन सेंटर पर भी हर दिन सैकड़ों टीके लगाए गए। - Dainik Bhaskar
चिमनबाग के इस ड्राइव इन सेंटर पर भी हर दिन सैकड़ों टीके लगाए गए।
  • दूसरा डोज लगवाने वाले अब 82 फीसदी हो गए, कुल डोज की संख्या जिले में 53 लाख 46 हजार से ज्यादा हो चुकी है

वार्ड 25 और 57 ने टीकाकरण में मिसाल पेश करते हुए सौ फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया वार्ड 25 में 18 साल से अधिक उम्र के 18 हजार से ज्यादा व वार्ड 57 में 18 प्लस के 23 हजार 690 लोगों को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं। यहां लक्ष्य सौ फीसदी पूरा हो गया है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने दोनों वार्डों के नागरिकों को बधाई दी। 31 हजार 210 लोगों ने टीका लगवाया। 30 लाख 42 हजार 492 काे पहला डाेज लग चुका है। वहीं 23 लाख 3 हजार 586 ने दूसरा डाेज लगवा लिया है। जिले में 28 लाख 7558 को पहला डोज लगाने का लक्ष्य था। करीब 82 फीसदी ने दूसरा डाेज लगवाया है।

वार्ड 57 में बनाए थे 20 टीकाकरण केंद्र
वार्ड 57 में राजबाड़ा से इमली बाजार, रामबाग, नारायण बाग, जेल रोड, गांधी हॉल, सेंट्रल कोतवाली पुलिस लाइन आदि क्षेत्र आते हैं। पूर्व पार्षद दीपिका नाचन के अनुसार इस वार्ड में 20 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। प्रथम और द्वितीय डोज मिलाकर इन केंद्रों में अभी तक 1 लाख 7 हजार 791 वैक्सीन लगाई गई है।

इस वार्ड में चिमनबाग में ड्राइव इन सेंटर भी बनाया गया है। शहर के बीच केंद्र होने से आवाजाही आसान रही। इसी कारण आसानी से टीकाकरण हो गया। निगमायुक्त के मुताबिक सभी 19 जोनल कार्यालय, मोबाइल वैन के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से नागरिकों को वैक्सीनेट करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ