संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस II) परीक्षा रविवार को होगी। इसके लिए इंदौर में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली बार परीक्षा में महिला उम्मीदवार भी शामिल होंगी। इंदौर में 19 सेंटरों पर 7852 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी। यह परीक्षा इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में 400 रिक्तियों की भर्ती के लिए होगी। यूपीएससी ने वेबसाइट पर परीक्षा के संबंध में कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं।
ये पालन करना जरूरी
- सभी को फेस मास्क पहनकर आना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है।
- परीक्षा के समय से 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा।
- परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान प्रतिबंधित है।
12 सेंटर पर होगी PSC की स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम-2020
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा-2020 रविवार को होगी। इसके लिए इंदौर में 12 सेंटर बनाए हैं। इनमें 4019 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए अलग व्यवस्था रहेगी। प्रदेशभर में कुल 39 सेंटर बनाए हैं। उनमें 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एमपीपीएससी की यह परीक्षा कई बार टलने के बाद अब हो रही है। परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक ऑफलाइन मोड से होगी।
अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा है। कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। एग्जाम कंट्रोलर डॉ. मदनलाल जैन ने बताया कि एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी के लिए मास्क व अन्य जरूरी नियम अनिवार्य है।
0 टिप्पणियाँ