- कोविड के ताजा हालात को देखते हुए बिना मास्क एंट्री नहीं, गाइड लाइन का पूरा पालन करना हाेगा
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं का सिलसिला 16 दिसंबर से शुरू हाे रहा है। 20 माह बाद ऑफलाइन परीक्षा हाे रही है। शुरुआत बीबीए-बीसीए तीसरे-पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा से हाे रही है। यह 16 दिसंबर से हाेगी। फिर 22 से पीजी तीसरे सेमेस्टर की चलेंगी। इन परीक्षाओं में काेविड गाइड लाइन का पूरा पालन हाेगा। हर सेंटर पर 50 फीसदी क्षमता के साथ ही छात्र बैठेंगे। इसी के चलते यूनिवर्सिटी इस बार परीक्षा सेंटर बढ़ाने जा रही है।
इस बार डीएवीवी के दायरे में कुल 120 के बजाय 150 सेंटर बनेंगे। इंदाैर में ही 80 के बजाय 92 से 95 तक सेंटर बनाए जा रहे हैं। मंगलवार शाम तक कॉलेजाें काे सीट क्षमता बताने काे कहा गया है।
इसके लिए उन्हें गूगल फॉर्म भरने काे कहा गया था। 30 नवंबर की शाम सारे कॉलेजाें काे कुल छात्र संख्या की क्षमता बताना हाेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार 50 फीसदी क्षमता ही तय की है, इसलिए सेंटर बढ़ा रहे हैं। काेविड गाइड लाइन का भी पूरा पालन हाेगा। पिछले साल 20 मार्च तक यूजी फाइनल की परीक्षाएं चल रही थीं। उसके बाद लॉकडाउन लग गया।
ऐसे हाेंगी परीक्षाएं
- गेट पर ही छात्र का टेंपरेचर चेक हाेगा।
- बिना मास्क एंट्री नहीं दी जाएगी जाे मास्क पहनकर नहीं आएगा, उन्हें सेंटर की तरफ से मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
- काेविड पॉजिटिव छात्रों के लिए अलग सेंटर बनाने की तैयारी है। कॉलेजाें काे एक कक्ष अलग से रिजर्व रखने काे कहा जाएगा।
- 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्राें काे वैक्सीन का कम से कम एक डाेज अनिवार्य लगा हाेना चाहिए। दूसरा डाेज भी लगवाना हाेगा।
30 दिसंबर से एमबीए-बीएड और अन्य परीक्षाएं
इसके बाद एमबीए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हाेंगी। बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा भी साथ ही कराने की तैयारी है। 30 दिसंबर इसके लिए तय की गई है। इसी दिन से परीक्षा शुरू हाेगी, क्याेंकि 28 तक सीएस-सीए व अन्य परीक्षाएं चलेंगी। ऐसे में तारीखों का टकराव हाेगा। इसी कारण परीक्षा 30 या 31 दिसंबर से शुरू हाेगी।
इधर, बीकॉम, बीए व बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षाएं मार्च में हाेंगी। सेकंड ईयर की परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह में हाेंगी। चूंकि फर्स्ट ईयर में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू है, इसलिए सारी तैयारी उसी हिसाब से करना हाेगी। यह परीक्षा मई प्रथम सप्ताह में हाेगी।
ताजा हालात में शासन से बात करेंगे : परीक्षा नियंत्रक
100 फीसदी क्षमता के साथ कॉलेज खुलने के साथ ही ऑफलाइन परीक्षा की अनुमति मिल गई थी, लेकिन काेविड के ताजा हालाताें के बाद नई परिस्थिति बन गई है। ऐसे में एक बार शासन से मार्गदर्शन लेंगे। - डॉ. अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक, डीएवीवी
0 टिप्पणियाँ