दीपोत्सव पर इंदौर सहित पूरा मालवा-निमाड़ रातभत जगमगा रहा है। इसके साथ ही रबी फसलों की सिंचाई तथा औद्योगिक मांग के चलते इनदिनों में बिजली की खपत ज्यादा हो रही है। दीपावली के एक दिन पूर्व 24 घंटे में इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में 8 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हुई है। इसके साथ ही गुरुवार को दीपावली पर इसकी और भी ज्यादा खपत होने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के एमडी अमित तोमर ने बताया कि त्योहारी सीजन में घरेलू और व्यापारिक क्षेत्र की मांग में बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ रबी सीजन में लाखों पंपों द्वारा सिंचाई की जा रही है। औद्योगिक बिजली की मांग भी पर्याप्त होने से कुल मांग में पिछले 15 दिनों की तुलना में 1500 मेगावाट का अंतर आया है। पिछले 24 घंटे में कंपनी क्षेत्र की अधिकतम मांग 4650 मेगावाट दर्ज की गई व 8 करोड़ यूनिट बिजली की वितरण हुआ है।
सबसे ज्यादा खपत में इंदौर नं. 1
इंदौर जिले में ही 1.30 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। ऐसे ही धार में 1.25 करोड़ यूनिट, उज्जैन में 89 लाख यूनिट, देवास में 74 लाख और खरगोन 69 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। रतलाम में 55 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई। वर्तमान में 15 जिलों में अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जहां भी तकनीकी कठिनाई आती है तो वहां कम से कम समय में पहुंचकर समाधान किया जा रहा है। दीपावली पर भी इसके लिए व्यवस्था और चाकचोबंद रहेगी।
0 टिप्पणियाँ