जनसुनवाई में विधायक मालिनी गौड़ व उनके बेटे एकलव्य गौड़ के खिलाफ शिकायत आई। 15 से ज्यादा पीड़ितों ने बताया गंगोत्री कंस्ट्रक्शन द्वारा गोम्मटगिरि सर्कल के पास 1996 में पंचवटी फार्म बनाया था। इसमें 5-5 हजार वर्गफीट के प्लॉट तब लक्ष्मण सिंह गौड़ ने दिए थे और रजिस्ट्री कराई थी। 250 सदस्यों ने सवा-सवा लाख रुपए दिए। ब्रोशर में बताया था कि यहां क्लब हाउस, स्विमिंग पूल आदि होगा।
गौड़ के निधन के बाद यहां का काम एकलव्य देख रहे हैं। फरियादी मांगीलाल जैन ने बताया विधायक गौड़ के पास जाओ तो वह एकलव्य से मिलने का बोलती हैं। वहीं वह कहते हैं विकास कार्य नहीं हो सकता, आप तो 10 लाख रुपए में यह प्लॉट हमें वापस दे दो, जबकि अब कीमत डेढ़ करोड़ है। अफसरों ने जांच के लिए शिकायत एसडीएम मल्हारगंज को भेजी है।
मेरा इस मामले से लेना-देना नहीं है। मैं तो कागजाें पर भी नहीं हूं। पिताजी का वादा था, इसलिए मैंने आगे बढ़कर सभी की रजिस्ट्री करवा दी। सबके दस्तावेज सौंप भी दिए। विकास का काम मेरा नहीं है। किसी को मैंने जमीन वापस लेने का प्रस्ताव नहीं दिया है।
- एकलव्य गौड़
0 टिप्पणियाँ