मुख़्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 26 नवम्बर को इंदौर आएंगे। वे यहां रेल विकास निगम लि. (RVNL) द्वारा मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण शुरू करने को लेकर भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के इसी दिन दो और भी कार्यक्रम हैं। जल्द ही उनका शेड्यूल्ड जारी किया जाएगा।
दरअसल पहले वे 19 नवम्बर को इंदौर आने वाले थे लेकिन फिर मामला टल गया था। दरअसल RVNL को सुपर कॉरिडोर के दोनों ओर निर्माण करना है। कंपनी को पिछले माह ही एमआर-10 ब्रिज से गांधी नगर तक 10 किमी हिस्से में मेट्रो कारिडोर और नौ मेट्रो स्टेशन के निर्माण का ठेका दिया गया है। इसके अलावा एमआर-10 ब्रिज से शहीद पार्क के बीच 6.64 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के सात मेट्रो स्टेशन बनाने का ठेका भी RVNL को ही मिला है। इसके पूर्व अक्टूबर में RVNL ने यहां मिट्टी की जांच भी शुरू कर दी थी।
बहरहाल, अब मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन के बाद प्रोजेक्ट को और गति मिलेगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा इसका अगले हफ्ते भूमि पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के दो और कार्यक्रम हैं।
0 टिप्पणियाँ