देवगुराड़िया ट्रेचिंग ग्रांउड के बाहर अतिक्रमण कर खड़े होने वाले रेत के डंपरो पर बुधवार को नगर निगम ने कारवाई कर दी। जिसमें करीब 26 डंपर जब्त कर उन पर चालानी कारवाई की गई। इसके साथ ही उन्हें सरकारी जमीन पर नही खड़े होने की हिदायत देकर छोड़ा गया।
अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने यातायात पुलिस के अधिकारियो के साथ शहर में अभियान चलाकर शहर में मार्ग अवरूद्व करने वाले लोगो पर कारवाई की है। जिसमें ट्रेचिंग ग्राउण्ड के सामने रोड पर अतिक्रमण कर ट्रक खडे़ करके रेत के व्यापार करने वालो पर निगम द्वारा 26 रेती से भरे डंपर जप्त किये गये तथा यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक डंपर का रूपये 500 का चालान बनाया। साथ ही थाना खुडेल द्वारा लगभग 30 व्यक्तियो के खिलाफ 151 के अंतर्गत कार्यवाही भी की गई। इसी प्रकार माईनिंग विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खन्न के को लेकर प्रकरण भी बनाए गए। यहां काफी समय से ट्रेंचिग ग्रांउड की जगह का इस्तेमाल करते हुए रेत माफिया अपने डंपर खड़े करते थे।
0 टिप्पणियाँ