छात्रों की मांगा के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में परंपरागत कोर्स में एडमिशन का एक और राउंड शुरू कर दिया है। इसके लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। 16 नवंबर तक प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेज मेरिट आधार पर लिस्ट रोजाना जारी करेंगे। दरअसल, शहर के सरकारी कॉलेजों में सारी सीटें भर चुकी हैं, लेकिन निजी कॉलेजों में अब भी करीब 32 फीसदी सीटें खाली हैं। इसलिए ये राउंड शुरू किया गया है।
इंदौर सहित पूरे प्रदेश में 30 अक्टूबर को बंद हुए थे एडमिशन
इंदौर सहित पूरे प्रदेश में 30 अक्टूबर काे काॅलेजों में एडमिशन बंद हाे चुके थे, लेकिन दीपावली की छुट्टियों की वजह से शासन की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि एक और अतिरिक्त राउंड दिया जाएगा या नहीं। ऐसे में कॉलेज व छात्र एक और राउंड देने की लगातार मांग कर रहे थे। कॉलेजों का तर्क था कि जिस तरह से बीएड-एमएड काेर्स में एडमिशन का एक अतिरिक्त राउंड दिया गया, उसी तरह इन कोर्स में भी दिया जाना चाहिए।
पहली बार ऐसा- कई स्पेशलाइजेशन कोर्स में भी 100% सीटें नहीं भर पाईं
बहरहाल, बीकॉम, बीए, बीएससी व एमकॉम, एमए, एमएससी जैसे काेर्स में फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली बार यह स्थिति बनी कि यूजी में तीनाें संकाय के कई स्पेशलाइजेशन कोर्स बीकॉम (ऑनर्स, टैक्स, प्रोसिजर आदि), बीए इकाेनॉमिक्स आदि में भी 100 फीसदी सीटें नहीं भर पाई हैं।
0 टिप्पणियाँ