कोरोना काल में कोई गरीब भूखा पेट नहीं सोए, इसके लिए शुरू की गई पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना दिसंबर से बंद हाेगी। काेराेना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते केंद्र सरकार ने अप्रैल 2021 में गरीब परिवाराें के लिए अन्न वितरण याेजना शुरू की थी। इसमें जिले के 3 लाख 51 हजार पात्र परिवार लाभ ले रहे थे। इन परिवाराें की सदस्य संख्या 15 लाख है। याेजना के तहत पात्र परिवाराें काे प्रति व्यक्ति मुफ्त में 5 किलाे अतिरिक्त गेहूं व चावल मिलता है। अब कंट्राेल दुकान से केवल अपने कार्ड पर रियायती दर पर राशन खरीद सकेंगे।
गाैरतलब है कि इस याेजना के तहत केंद्र सरकार ने राशनकार्ड धारकाें काे मई से प्रति व्यक्ति 5 किलाे अतिरिक्त गेहूं व चावल मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार ने याेजना काे दीपावली तक बढ़ा दिया था, लेकिन काेराेना संक्रमण की दर लगभग कम हाे जाने से इस याेजना काे दिसंबर से बंद करने का निर्णय लिया है। जिले में 771 राशन दुकानाें से तीन लाख 51 हजार परिवार काे राशन प्रति माह बांटा जाता है। इन परिवाराें की सदस्य संख्या 15 लाख है। राशन दुकानाें काे शासन से तीन तरह से आवंटन मिलता है। इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली में ग्रामीणाें काे बांटने के लिए, स्कूलाें के मध्याह्न भाेजन व छात्रावासाें के लिए भी गेहूं, चावल दिया जाता है। काेराेना काल में स्कूल व छात्रावास बंद हाेने से विद्यार्थियाें के घर-घर जाकर सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। हालांकि अब स्कूल व छात्रावास खुल गए हैं।
640 गांवाें में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना शुरू हाेगी
मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत जिले के 640 आदिवासी गांवों का चयन किया है। इन गांव के ग्रामीणाें काे राशन लेने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता था। अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इन गांवों में घरों तक सस्ता राशन पहुंचाया जाएगा।
यह काम वाहन की मदद से होगा। वाहन में पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाते ही उपभोक्ता को राशन मिल जाएगा। जिले के 12 आदिवासी विकासखंडाें के 640 गांवाें काे इसमें शामिल किया है, जहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान नहीं है। अब इन्हें गांव में ही राशन देने की शुरुअात इसी माह की जाएगी।
अतिरिक्त राशन कंट्राेल दुकानाें तक पहुंचा दिया है
^काेराेना के कारण काम ठप होने पर पीएम गरीब कल्याण याेजना शुरू की गई थी। जून के बाद इसे नवंबर तक बढ़ाया जरूर था। हमारे द्वारा नवंबर तक का अतिरिक्त राशन कंट्राेल दुकानाें तक पहुंचा दिया है। याेजना काे आगे बढ़ाने का केंद्र का काेई प्रस्ताव नहीं है इसलिए केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने इसके आदेश जारी किए हैं। हालांकि यह दिसंबर में बंद हाेगी या नहीं इस संबंध में अभी काेई निर्देश नहीं मिले हैं।
एसएम मिश्रा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, धार
0 टिप्पणियाँ