एक्सपर्ट्स ने प्रबंधन के छात्रों से इक्विटी, प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर विचार साझे किये
इंदौर।प्रेस्टीज प्रबंध एवं शोध संस्थान द्वारा प्रबंधन के छात्रों को इंडस्ट्री की गतिविधियों एवं वर्तमान में व्यावसायिक संस्थाओं की आवश्यकताओं से अवगत कराने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री इंटरफ़ेस (3i) आयोजित किया गया | एंडग्रोथ कैपिटल एडवाईजर्स के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, राजेश सिंघल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए इक्विटी, फण्ड का उपयुक्त उपयोग, प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन पर विस्तृत प्रकाश डाला। रत्नमणी मेटल्स एंड टूबस लिमिटेड, अहमदाबाद के मार्केटिंग हेड, आशुतोष आचार्य ने संस्थाओं की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी एवं उसके सुचारू रूप से अमल में लाने पर जोर दिया | अब्बोट (पेडियासुर) इंडिया लिमिटेड, मुंबई के रीजनल सेल्स मैनेजर सौरभ गुप्ता ने एफ एम् सी जी सेक्टर के विभिन्न मॉडल्स, चेंनेल मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स एवं डिजिटल मार्केटिंग के उपयोग के अनेक पहलुओं पर चर्चा की | इस अवसर पर अतिथियों ने संस्थान के छात्रों के विभिन्न जिज्ञासाओं का उत्तर दिया। संस्थान की वरिष्ठ निदेशक डॉ. योगेश्वरी फाटक ने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन भी वक्ताओ का स्वागत किया | डॉ. पल्लवी जोशी कपूरिया एवं डॉ सुयश झवर द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ