निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कनाड़िया रोड के प्रेम बंधन गार्डन के सामने से शासकीय भूमि पर से नया रास्ता तैयार किया जाएगा। शनिवार को निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, पुजारी अशोक भट्ट भी थे। रोड के लेआउट, सर्वे और डीपीआर की प्रक्रिया दो महीने में शुरू हो जाएगी।
बंगाली चौराहा पर रोज शाम को जाम से बचेंगे सैकड़ों वाहन
बंगाली चौराहा पर रोज शाम को ट्रैफिक जाम लग जाता है। सैकड़ों वाहन जाम में फंस जाते हैं। इससे लोगों के 25 से 30 मिनट खराब होते हैं। नया मार्ग बना तो बायपास तरफ से आकर मंदिर जाने वालों को बंगाली चौराहा के ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भक्त अभी 3 किमी लंबे रूट से आते-जाते हैं
बायपास क्षेत्र के लाखों रहवासी, श्रद्धालु फिलहाल खजराना गणेश मंदिर जाने के लिए पहले रिंग रोड पर आते हैं, फिर बंगाली चौराहा से खजराना चौराहा पर आकर मंदिर जाते हैं। प्रेम बंधन गार्डन से यह दूरी 3 किलोमीटर है और इसमें फिलहाल 20 से 25 मिनट लगते हैं। नया मार्ग बनने के बाद यह दूरी 1 किलोमीटर रह जाएगी और हर वाहन चालक के 10 से 15 मिनट बचेंगे। इस रोड को बनाने की मांग लंबे समय से थी।
0 टिप्पणियाँ