गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पूरा हिंदुस्तान नहीं पूरी दुनिया मनाती है। इंदौर शहर अपनी पहचान पूरे देश में रखता है।इस आयोजन में सिक्ख समाज के अलावा सभी समाज के लोगों ने कीर्तन के माध्यम से संदेश श्रवण किया है। यहां बताया कि शब्द में क्या ताकत होती है। यहां जो भी संगत आई है, तो मैं मानता हूं कि वे जिंदगी में ये शब्द उतारेंगे तो उन्हें ये बहुत काम आएंगे। लंगर की जो प्रथा है, उसे सिक्ख समाज ने जारी रखा है चाहे वह अमृतसर में हो या इंदौर में हो। लंगर एक सबसे बड़े प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। जो यह प्रसाद ग्रहण करता है तो, मैं मानता हूं कि उसमें देशभक्ति की ताकत आती है और धार्मिक-सामाजिक काम करने की प्रेरणा मिलती है।
यह बात इंदौर में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने श्री गुरु नानक देव महाराज जी के 553 वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरु तेग बहादुर स्टेडियम, खालसा कॉलेज में कहीं। पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की बात पर उन्होंने कहा कि मोदी जी जो निर्णय लेते है मजबूती से लेते है। दरअसल, श्री गुरु सिंघ सभा, इंदौर के तत्वावधान में गुरु तेग बहादुर स्टेडियम, खालसा कॉलेज में विशेष दीवान सजाए गए है। जहां कैबिनेट मंत्री डंग सहित विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे व कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्डा ने शिरकत की।
इतिहास उन्हें को याद करता है, जो अच्छे काम करते है - डंग
आयोजन में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के लिए कहा कि वह मप्र के लिए एक आदर्श है। वहीं विधायक रमेश मेंदोला के लिए कहा कि वे दादा दयालु के नाम से फैमस है और पूरे मप्र में अपने कामों से पहचान बना चुके है। यहां जो शब्द हुए। शब्द सुनने में जो मिठास और जो आकर्षण होता है। हमें गर्व है कि हम एक सिक्ख समाज के व्यक्ति के रूप में यहां बैठे है। वाहे गुरु जी से यहीं प्रार्थना करता हूं कि यह कौम हमेशा से पूरे देश के लिए, मानव जाति के लिए जो काम कर रही है। इसके लिए इन्हें ओर शक्ति दे। कोरोना महामारी में कई लोगों को जाते देखा है। यह मनुष्य जीवन एक दिन जाना ही है, लेकिन हम कुछ अच्छे काम करके जाए। इतिहास में अपना नाम दर्ज हो। किसी के काम ये जीवन आए तो ही मनुष्य जीवन है। इतिहास उन्हीं को याद करता है, जो अच्छे काम करते है। अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम और देश का नाम ऊंचा करने के लिए, अच्छा काम करने के लिए गुरु नानक जी प्रेरणा देते है।
क्लास के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए इतिहास, सौंपा लेटर
इस मौके पर श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह भाटिया ने मंत्री डंग से निवेदन किया है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी,चार साहिबजादों, गुरु तेग बहादुर जी का जो इतिहास है उसे 8वीं, 9वीं या 10वीं में से किसी भी क्लास के पाठ्यक्रम में लागू करवाया जाए। इसके लिए वे सीएम शिवराज सिंह चौहान जी से भी चर्चा करें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में इंदौर के तीन स्कूल संचालकों से भी चर्चा की गई है, जिसमें से एक स्कूल संचालक ने सहमति दे दी है। जबकि दो स्कूल संचालकों ने मीटिंग के बाद सहमति देने की बात कहीं है। अध्यक्ष ने श्री गुरु गोविंद जी महाराज के प्रकाश पर्व पर मप्र में अवकाश घोषित करने या सिक्ख व्यक्ति ऐच्छिक अवकाश ले सके। इसका कुछ प्रबंधन किया जाने की मांग भी की। इसे लेकर अध्यक्ष ने मंत्री डंग को लेटर भी सौंपा।
हजारों की संख्या में पहुंचे समाजजन
सभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह भाटिया व महासचिव जसबीर सिंह गांधी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 5.15 से 3 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया। वहीं शाम 6.30 से रात 1.30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। रात 1.22 पर फूलों की वर्षा की जाएगी, जिसके माध्यम से बताया जाता है कि इस समय श्री गुरु नानक देव जी महाराज का इस धरती पर अवतार हुआ था। इस आयोजन में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां, बच्चे, बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए और अपना मत्था टेका। वहीं यहां पर लंगर का भी आयोजन किया गया। वहीं पुलिस जवान भी राजमोहल्ला चौराहा, लाबरिया भेरू चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड के समीप ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आए। हालांकि इस दौरान जाम की स्थिति भी बनी।
0 टिप्पणियाँ