Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सौदेबाजी में धोखाधड़ी:मकान धोखाधड़ी में व्यापारी ने दी जान, वीडियो में 5 के नाम बताए

 

वाहिद शाह - Dainik Bhaskar
वाहिद शाह

मकान की सौदेबाजी में धोखाधड़ी से परेशान एक व्यापारी ने सोमवार केा जहर खाकर जान दे दी। उसने एक वीडियो बनाकर पांच लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। चंदन नगर पुलिस के अनुसार, ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले 46 वर्षीय वाहिद शाह ने खुदकुशी की है। उसके पास से जो वीडियो मिला है, उसमें व्यापारी का कहना है- मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं। इसके जिम्मेदार सिर्फ जुबेद, जावेद, मुनव्वर फातमा, नाज फातमा और कटलावदा वाले हाफिज साहब हैं। इन्होंने बर्बाद कर दिया।

60 लाख का लोन आरोपियों ने 47 लाख रुपए बताया था
भाई साजिद ने बताया कि वाहिद का होजयरी आइटम का अच्छा कारोबार था। उन्होंने 50.50 लाख में आरोपियों से तीन मंजिला मकान का सौदा किया। आरोपियों ने कहा मकान पर 46 लाख का लोन है, इसलिए हमने 4.50 लाख नकद दिया। बाकी हम भरने वाले थे। फिर उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में किस्त ना भरने से इंट्रेस्ट 1.58 लाख बढ़ गया है, आरोपी ने 4 लाख और लिए।

फिर हमने 34 हजार रुपए महीने की 12 किस्तें भर दी। जब हमने मकान का लोन क्लियर करने के कागज मांगे तो वे आना-कानी करने लगे। बाद में हमें फ्रॉड का पता चला। हमने कई जगह शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कुछ प्रभावशाली लोगों ने आरोपियों की मदद की। आखिरकार तंग आकर भाई ने सुसाइड कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ