नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने राजबाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को 60 दुकानें सील कर दी। इसकी सूचना व्यापारियों को तब मिली, जब वे दुकानें खोलने पहुंचे। कई व्यापारियों ने जोन पहुंचकर टैक्स जमा करना शुरू किया। शाम तक 45 हजार का टैक्स निगम के खाते में व्यापारियों ने जमा कर दिया। जोन 3 के एआरओ अनिल निकम ने बताया पीर गली के वर्धमान प्लाजा में 20 दुकानें और अन्नपूर्णा प्लाजा में 40 दुकानों को सील किया है।
दुकानदारों को कचरा प्रबंधन शुल्क जमा करने के लिए लगातार कहा जा रहा था। व्यापारी 200-300 रुपए देकर टीम को चलता कर देते थे, जबकि स्पष्ट निर्देश हैं कि कचरा प्रबंधन शुल्क पूरा देना होगा। सोमवार को राजस्व वसूली टीम की बैठक के दौरान निगमायुक्त ने सख्त निर्देश दिए थे कि जो लोग बार-बार कहने के बाद भी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उन पर सीलिंग की कार्रवाई की जाए।
0 टिप्पणियाँ