हबीबगंज और भोपाल से चलने व गुजरने वाली ट्रेनों का स्पेशल का दर्जा धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। इससे उनके किराए में 20 फीसदी तक की कमी हो गई है। वहीं, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एक्सप्रेस आदि को त्योहार स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा था, जिनका किराया 30 फीसदी अधिक लिया जा रहा है।
हालांकि इनका किराया भी 30 फीसदी तक कम हो जाएगा। पश्चिम-मध्य रेल जोन के प्रवक्ता राहुल जयपुरियार का कहना है कि भोपाल ही नहीं सभी मंडलों पर यह काम चल रहा है। अगले कुछ दिनों में स्पेशल नंबर हट जाएंगे।
अब तक ट्रेनों के नंबरों के पहले जीरो लग रहा था। जैसे भोपाल एक्सप्रेस को 02155 नंबर से निजामुद्दीन तक चलाया जा रहा था। साथ ही किराया भी 20 फीसदी ज्यादा लग रहा था। लेकिन अब इस ट्रेन को 12155 नंबर से चलाना शुरू कर दिया गया है।
सबसे ज्यादा त्योहार स्पेशल पर- त्योहार स्पेशल के नाम पर भोपाल से गुजरने वाली 22 ट्रेनें संचालित की जा रही थीं।
0 टिप्पणियाँ