Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या पंचायत चुनाव में BJP को होगा फायदा!:जबलपुर में राजा शंकरशाह म्यूजियम बनाने निर्माण एजेंसी तय होगी, 600 आदिवासी कलाकारों के साथ CM करेंगे ब्रेकफास्ट

 

भोपाल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय सम्मेलन में आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं कीं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 'आपका राशन आपके द्वार' योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने 20 नवनियुक्त पर्टिकुलरली वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप के शिक्षकों में से 3 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। अब पंचायत चुनाव से पहले इस आयोजन का फायदा क्या BJP को मिलेगा?

मप्र में पंचायत चुनाव की घोषणा इसी महीने होने की पूरी संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। अब मंगलवार को जनजातीय सम्मेलन में आए करीब 600 आदिवासी कलाकारों का मुख्यमंत्री निवास पर ब्रेकफास्ट होगा। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आदिवासी मंत्री व नेता भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले शिवराज सरकार ने आदिवासियों से जुड़े दो इवेंट किए थे। शिवराज सरकार मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में जबलपुर में राजा शंकर शाह म्यूजियम बनाने एजेंसी तय करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाने जा रही है। निर्माण के लिए इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज को यह जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव आया है।

सरकार संयुक्त एवं सामुदायिक वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से पौधरोपण के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे सकती है। इससे साफ है कि सरकार पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले आदिवासियों के साथ ग्रामीण इलाकों से जुड़ी योजनाओं को शुरू करने की कवायद में जुट गई है।

बता दें कि कुछ महीने बाद प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने हैं। यानी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए पंचायत चुनाव ही एकमात्र मौका है, जब वह आदिवासियों के रुख का आकलन कर सकती है। अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है, इसलिए आदिवासियों को साधने की रणनीति पर अभी से काम शुरू हो गया है।

यह पहला मौका है, जब आदिवासियों पर सरकार इस तरह मेहरबान है। सम्मेलन में आए प्रदेश भर के आदिवासियों को लाने से लेकर उनके वापस जाने तक का ऐसा इंतजाम पहले नहीं हुआ।

शिवराज ने कहा- आदिवासियों को फ्री प्लॉट देंगे
जनजातीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम आदिवासियों को फ्री में प्लॉट देंगे। प्रधानमंत्री मोदी लोगों को फ्री में आवास दिलवा रहे हैं। एमपी में ढाई करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने हैं। पीएम मोदी प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवाएंगे। सीएम ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया बीमारी उन्मूलन के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि पेशा एक्ट प्रदेश में लागू किया जाएगा। ग्रााम सभा और सशक्त होंगी। आदिवासियों के खिलाफ जितने छोटे-छोटे मामले हैं, उसे हम वापस लेंगे। आदिवासियों के हिसाब से प्रदेश में आबकारी कानून बनाएंगे।

कमलनाथ-दिग्विजय पर किया हमला
शिवराज ने आदिवासियों के संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के दो पूर्व सीएम कोर्ट गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के राज में कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ