- 17 किमी दूरी कम होगी, यात्रियों को होगा फायदा
उज्जैन-फतेहाबाद सेक्शन के ब्रॉडगेज में बदलने के बाद 15 नवंबर को इसका उद्घाटन होगा। इसके बाद इस ट्रैक पर रेलवे महू-इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस और महाकाल एक्सप्रेस (इंदौर-वाराणसी) ट्रेन का संचालन करेगा। प्रयागराज ट्रेन का संचालन फिलहाल रेलवे कर रहा है लेकिन महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन कोरोना के बाद से बंद है। ट्रेन शुरू होने पर रेलवे इसी सेक्शन से संचालन करेगा। इसके अलावा रेलवे इंदौर-उज्जैन के बीच पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी करेगा, जिससे यात्रियों को फायदा होगा।
दूरी कम होगी, साथ ही समय भी बचेगा। अभी इंदौर से ट्रेनें वाया देवास उज्जैन जाती हैं। यह दूरी 80 किमी है। इंदौर से वाया फतेहाबाद-उज्जैन होकर ट्रेनों का संचालन होने से यह दूरी 63 किमी हो जाएगी। 17 किमी दूरी कम होगी। सांसद शंकर लालवानी ने कहा 15 नवंबर को इस ट्रैक का उद्घाटन होने के बाद जल्द ट्रेनों का संचालन शुरू हो, इसे लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
0 टिप्पणियाँ