Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वैक्सीन के सेकंड डोज लगाने का संकल्प:कलेक्टर बोले- छात्रों और उनके घर के सदस्यों को सेकंड डोज लगाने के लिए करें प्रेरित

कलेक्टर ने ली बैठक - Dainik Bhaskar

कलेक्टर ने ली बैठक

बुधवार को इंदौर जिले में वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने 30 नवंबर तक पात्र हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज लगाने का संकल्प लिया है। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में डीएवीवी के ऑडिटोरियम में तीन चरणों में सभी सरकारी और प्रावइेट स्कूल-कॉलेजों के प्रिंसिपल की बैठक हुई। जिसमें जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कॉलेज में नियुक्त करें नोडल टीचर – कलेक्टर
बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए है कि वे उनके कॉलेजों में काम करने वाले स्टाफ और 18 साल से ज्यादा उम्र के छात्रों और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना का दूसरा डोज लगाने के लिए जागरुक करें। इसके लिए कॉलेज में नोडल टीचर नियुक्त करें, जो ये सुनिश्चित करें कि सभी ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगा लिया है। इसके अलावा उसका प्रमाण पत्र भी सभी से ले। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले 18 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों को प्रेरित करें कि वे अपने घर के लोगों को दूसरा डोज लगाने के लिए जागरुक करें।

बच्चों के माध्यम से प्रेरित करने का प्रयास
कलेक्टर बोले जिले के बच्चों ने स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने में विशेष योगदान दिया था। उसी तर्ज पर बच्चों के माध्यम से हम उनके परिवार के लोगों और समाज के लोगों को प्रेरित करने का प्रयास कर सकते है। वे बोले 14 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले बाल दिवस पर सभी स्कूलों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसमें जीतने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह एनसीसी एवं रेड क्रॉस के स्काउड एंड गाइड के बच्चों के माध्यम से शहर की कॉलोनियों, मोहल्लों में जागरुगता अभियान चलाया जा सकता है। वहीं अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने कहा इंदौर जिले में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लक्ष्य की पूर्ति में शिक्षा विभाग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने सभी प्रिंसिपल से अनुरोध किया है कि वे विद्यार्थियों को जागरुक करें और कोरोना वैक्सीनेशन के महत्व को बताए। इस बैठक में सभी प्रिंसिपल ने संकल्प लिया कि वे इंदौर को कोरोना वैक्सीन के शत-प्रतिशत सेकंड डोज लगवाने के लक्ष्य में पूरी सहभागिता निभाएंगे।

कलेक्टर बोले वैक्सीन के दोनों डोज जरुरी
इसी प्रकार कलेक्टर ने वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर व्यावसायिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों, रहवासी संघों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें सभी ने कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज लगाने के अभियान को सफल बनाने में पूरा योगदान देने का निश्चय किया। इस बैठक में कलेक्टर ने कहा जीवन रक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज बहुत जरूरी है। दोनों डोज नहीं लगवाकर व्यक्ति खुद के साथ दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करेंगे। इसलिए जरुरी है कि सभी लोग वैक्सीन के दोनों डोज लगाए। कलेक्टर ने कहा आमजन की सुविधा के अनुसार पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जा रहे है। शहर की बस्तियों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

संगठन ने रखा 80 हजार का लक्ष्यहोटल पर मिलेगा विशेष डिस्काउंट
इस दौरान बैठक में औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया ने बताया कि उनके संगठन द्वारा औद्योगिक इकाइयों के सभी कामगारों और उनके परिवार के लोगों को दूसरा डोज लगाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। मोबाइल वैन के माध्यम से भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। उनके संगठन ने 80 हजार कामगारों और उनके परिवार को दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। वहीं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सुरी ने बताया दूसरा डोज लगवाने वाले ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट दिया जाएगा। ग्राहकों को दूसरा डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 30 नवंबर के बाद दूसरा डोज नहीं लगवाने वाले लोगों को रेस्टोरेंट और होटल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ