इंदौर:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के मध्यम से प्रदेश के सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी एवं जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किये गये विभिन्न अभियानों और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कमिश्नर कार्यालय से संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा, आईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्रा, डीआईजी ग्रामीण श्री चन्द्रशेखर सोलंकी तथा कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद्र जैन, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी वीसी में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने पुन: नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि अन्य जिले भी इसी तरह व्यापक स्तर पर स्वच्छता को जनअभियान का रूप दें और मध्यप्रदेश को देश में नम्बर वन बनाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। इस लिये सभी जिले कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये हर संभव प्रयास करें। हर व्यक्ति को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें। इसके लिये रोको-टोको अभियान भी चलाया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि एक दिसम्बर को प्रात: 10 बजे सभी जिलों में क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक कराई जाये एवं तद्पश्चात प्रात: 11 बजे समिति के सदस्यों के साथ ही जिलों में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लांट की वर्किंग का ट्रायल कराया जाये, जिसमें ऑक्सीन की गुणवत्ता को जांचा जाये।
*डीएलसीसी की नियमित बैठक ने दिये क्रेडिट लिंकेज में अच्छे परिणाम-कलेक्टर श्री सिंह*
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर द्वारा स्वसहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के क्रियान्वयन में प्रथम आने पर बधाई दी तथा कलेक्टर श्री मनीष सिंह से उक्त परिणाम हेतु अपनाई गई कार्यनीति साझा करने को कहा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर में नियमित रूप से डीएलसीसी की बैठक आयोजित की जाती है। जिसमें बैंकों को दिये गये लक्ष्यों की समीक्षा की जाती है एवं उन्हें पूरा करने के लिये कार्यनीति भी बनाई जाती है।
0 टिप्पणियाँ