Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मोबाइल एप के जरिये लोन:एप से लोन, किस्त में देरी पर धमकी, युवक ने दे दी जान

 

रोहित राठौर - Dainik Bhaskar
रोहित राठौर
  • बेटे का शव सामने था, कंपनी कर्मचारी पिता से कह रही थी कर्ज चुका दो, अच्छा नहीं होगा

एक युवक  ने मोबाइल एप के जरिये लोन लिया। किस्त भरने में देरी हुई तो उसे कंपनी का स्टाफ लगातार धमकाने लगा। इससे परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। हद तो तब हो गई, जब बेटे का शव सामने था, लेकिन एप की कर्मचारी घर आई और बोली कि कर्ज चुका दो, वरना अच्छा नहीं होगा। पिता उसके सामने गिड़गिड़ा रहे थे और कर्मचारी कह रही थी कि हमें इससे कोई मतलब नहीं है। अंतिम संस्कार के दौरान भी कर्मचारी पिता को फोन लगाती रही। इतना ही नहीं जब शव पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए एमवायएच लाए तो वहां पर भी महिला ने रोहित के कई दोस्तों को कर्ज ना चुकाने के फोटो सहित मैसेज भेजे।

विजय नगर पुलिस के अनुसार युवक का नाम गुरुनगर निवासी 21 वर्षीय रोहित पिता भीम सिंह राठौर है। वह एक निजी कंपनी में डिस्पैच का काम करता था। पिता ने बताया कि बेटे ने उनकी जानकारी के बिना 28 हजार का लोन लिया था। वह उसे चुका भी रहा था, लेकिन कंपनी वाले उसे लगातार परेशान कर रहे थे। उसके मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट से नंबर लेकर परिजन, रिश्तेदारों को मैसेज भेज रहे थे। इससे ही वह तनाव में आ गया। पिता ने कहा कि वह मोबाइल एप और संबंधित कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।

पत्नी से होता था विवाद, गुस्से में लगा ली फांसी
इधर, आजाद नगर थाना क्षेत्र के अभिलाषा नगर में रहने वाले अनिल पिता सजन सिंह ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूसाखेड़ी इलाके में टैटू बनाने का काम करता था। परिजन का कहना है कि उसका पत्नी से रोजाना किसी ना किसी बात पर विवाद होता रहता था। इससे वह गुस्से में रहता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ