Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर आए:कहा; मप्र गरीबी में चौथे स्थान पर, यह शर्म की बात है

 

भाजपा सरकार से आज हर वर्ग परेशान है। नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। किसान को खाद नहीं, बीज नहीं, मूल्य नहीं मिल रहा है। हर छोटा व्यापारी परेशान है। अपना प्रदेश अंधेरे की तरफ घसीटा जा रहा है। भाजपा सरकार व शिवराजसिंह सरकार को होश ही नहीं है। मप्र में गरीबी में चौथे स्थान पर है, यह शर्म की बात है। उन्हें अपना सिर झकाना चाहिए।

यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार शाम इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से कही। वे निजी कार्यक्रमों में शमिल होने के लिए इंदौर आए हैं। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर के बाहर उनके स्वागत सत्कार और मुलाकात करने को लेकर कांग्रेसियों में भारी धक्का-मुक्की हुई। कांग्रेसी हाथ में झण्डे लिए नारेबाजी करते रहे। बहरहाल,उन्होंने इस बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को कई मामलों में घेरा। उन्होंने कहा कि इतने सालों और इतनी लम्बी-लम्बी बातें करने के बाद मप्र गरीबी में चौथे स्थान पर आया है। उन्होंने भोपाल में NSUI कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज को लेकर कहा कि भाजपा के पास अब पुलिस, प्रशासन और पैसे के अलावा कुछ बचा नहीं है। आदिवासी सम्मेलन को लेकर कहा कि यह गुमराह करने का प्रयास है। मुझे विश्वास है कि मप्र के आदिवासियों पर कि वो सच्चाई समझते हैं। वे सच्चाई का साथ देंगे, कलाकारों की राजनीति नहीं चलेगी।

देश के सबसे बड़े बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा एयरपोर्ट की आवश्यकता हो सकती है पर बात यह है कि 30 हजार करोड़ रु. खर्च किया जाएगा। 30 हजार करोड़ रु. में हमारे 34 हजार किसानों का कर्जा माफ किया जा सकता है। इससे आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी और ज्यादा लाभ होगा। दूसरा यह कि एयरपोर्ट की राशि कहां से आएगी?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ