मंगलवार को भगवान महाकाल को मिठाई के साथ भांग का भी प्रसाद चढ़ाया गया। उनका फूलों से विशेष श्रंगार किया गया।
भस्म रमाने के बाद महाकालेश्वर ज्येातिर्लिंग।
सिर पर रुद्राक्ष की माला पहनाई गई। वहीं भांग और ड्रायफ्रूट से त्रिपुंड बनाया।
भस्म रमाने के पहले महाकालेश्वर ज्येातिर्लिंग।
उन्हें श्रंगार के दौरान हनुमान का स्वरूप दिया गया। और भस्म रमाने के पहले सिर पर फूलों की जटाएं पहनाई गईं।
मां हरसिद्धि के प्रात:कालीन आरती के दर्शन
मां हरसिद्धि के प्रात:कालीन आरती के दर्शन।
0 टिप्पणियाँ