जिले के टोंकखुर्द तहसील के ग्राम नायता पोलाय में गौहत्या का मामला सामने आया है। जिसके तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर दबिश देते हुए कार्रवाई की और 2 क्विंटल से अधिक गौमांस बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टोंकखूर्द नायता पोलाय गांव में वहीं के निवासी के घर अफसर और जमील कुरैशी गाय काट रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर दबिश दी तो आरोपी जमील पडोसी की छत से भाग गया। वहीं पुलिस ने मौके से अफसर हुसैन (35) को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 क्विंटल गोमांस और गोखाल बरामद की। पुलिस ने आरोपी अफसर और जमील के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी अफसर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टोंकखुर्द थाना प्रभारी जयराम चौहान ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज करके एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ