Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अधिकारियों को निर्देश:सड़क, नाली, फुटपाथ के बाद अब डिवाइडरों की भी सफाई

सड़क , नाली और फुटपाथ के बाद नगर निगम अब डिवाइडरों की भी सफाई करेगा और यहां उगने वाले खरपतवार व अन्य कचरे को हटाएगा। बल्क कचरा वाहनों को भी तिरपाल से ढंककर कलेक्शन सेंटर तक ले जाया जाएगा, ताकि सड़कों पर कचरा नहीं बिखरे।

इंदौर को पांचवीं बार सफाई का तमगा दिलाने व स्वच्छता के साथ ही शहर के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शनिवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली।

जंजीरावाला चौराहे के पास कचरा ट्रांसफर स्टेशन का दौरा किया

वे सुबह 8 बजे जंजीरवाला चौराहे के पास बने कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंचीं। पता चला कि दिवाली के बाद भी यहां बड़ी मात्रा में कचरा आ रहा है। इसके निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने बल्क कलेक्शन वाले ओपन वाहनों में कचरा भरने और कलेक्शन सेंटर पर खाली करने के दौरान इन वाहनों को तिरपाल से ढंकने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें कई बार शिकायतें मिली हैं कि बल्क कचरा वाहनों के ओवर फ्लो होने पर सड़कों पर कचरा बिखरता है। उन्होंने कहा यदि अब इस तरह की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ