जिले में वैक्सींग का शत प्रतिशत दूसरा डोज लगाने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को डीएवीवी के ऑडिटोरियम में जिले के सभी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक, निजी अस्पतालों के संचालक एवं प्रतिनिधि, सभी कमर्शियल एवं सहकारिता बैंकों के प्रतिनिधि, सहकारी रहवासी समितियों के सदस्य, फूड इंस्पेक्टर एवं उचित मूल्य दुकानों के संचालकों की बैठक ली।
उन्होंने कहा अस्पतालों में मरीजों के अटेंडर को वैक्सीन का दूसरा डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही सभी को संकल्प दिलाया कि 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लें। इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, डॉ. अनिल भंडारी, अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर सहित संबंधित अधिकारी तथा आमंत्रित सदस्यगण उपस्थित रहे।
बिना वैक्सीन बैंकों में भी 1 दिसंबर के बाद प्रवेश नहीं
कलेक्टर ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि 1 दिसंबर के बाद बैंक में किसी भी ग्राहक को सेकंड डोज सर्टिफिकेट के बिना प्रवेश नहीं दिया जाए। रहवासी समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति, जो 30 नवंबर से पहले वैक्सीनेशन करा लेंगे, उनको सोसायटी द्वारा मेंटेनेंस में विभिन्न प्रकार की छूट दी जाएगी।
निजी कंपनियों के कर्मचारी, जो वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाने के लिए आधे दिन की छुट्टी लेते हैं, उनका वेतन नहीं काटा जाएगा। वैक्सीन सर्टिफिकेट के बाद उचित मूल्य दुकानों पर राशन दिया जाए। आज से फिर ड्राइव इन वैक्सीनेशन : कनकेश्वरी देवी ग्राउंड, चिमनबाग, दशहरा मैदान, नेहरू स्टेडियम में ड्राइव वैक्सीनेशन सेंटर गुरुवार सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया यहां दोनों डोज लगाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ