Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नागपुर की तर्ज पर नए ट्रैफिक प्लान की तैयारी:इंदौर में थ्री लेयर कॉरिडोर बनेगा, दो पर सामान्य ट्रैफिक; सबसे ऊपर चलेगी मेट्रो

 

फाइल फोटो नागपुर मेट्रो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो नागपुर मेट्रो

इंदौर में मेट्रो के साथ बीआरटीएस पर नया ट्रैफिक प्लान बनाने की तैयारी है। नागपुर की तर्ज पर यहां थ्री लेयर कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है। दो लेयर में सामान्य ट्रैफिक व सबसे ऊपर मेट्रो चलेगी। सोमवार को मेट्रो की समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा हुई। नागपुर मेट्रो की टीम ने ऑनलाइन प्रेजेंटेशन भी दिया।

बैठक में अफसरों को पहले फेज में राजीव गांधी चौराहे से विजय नगर तथा दूसरे फेज में राजीव गांधी चौराहे से महू तथा विजयनगर से देवास नाका तक थ्री लेयर एलिवेटेड मेट्रो ब्रिज की डीपीआर बनाने तथा प्रायोरिटी कॉरिडोर के चार स्टेशन पहले बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी शामिल हुए।

पहला फेज
सितंबर 2023 तक पूरा करने का दावा

मेट्रो की एमडी छवि भारद्वाज ने बताया कि पहले फेज में 17 किमी का कॉरिडोर सितंबर 2023 तक पूरा करेंगे। गांधीनगर, अरबिंदो, चन्द्रगुप्त व विजयनगर चौराहे के स्टेशन पहले बनाएंगे। मेट्रो को बस, रेल, आदि से कनेक्टिविटी देंगे।

  • 120 करोड़ प्रति किमी खर्च आया नागपुर में
  • 3.5 किमी का है वहां डबल डेकर कॉरिडोर
  • 17 किमी इंदौर में 2023 तक बनाएंगे

दूसरा फेज
अलाइनमेंट बदलने पर भी चर्चा

फेज-2 में गांधी हॉल के पास से एयरपोर्ट तक बनने वाले अंडर ग्राउंड ट्रैक का अलाइनमेंट बदलने पर भी चर्चा हुई। सांसद ने कहा अभी अलाइनमेंट सुभाष मार्ग की तरफ है, इसे जवाहर मार्ग की तरफ करने से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा।

आपत्ति भी
एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा- स्टेशन दूर करो

एयरपोर्ट प्रबंधन ने अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन को एयरपोर्ट से दूर बनाने की बात कही है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि स्टेशन एयरपोर्ट के पास ही हो ताकी यात्री मेट्रो से एयरपोर्ट जा सकें। एयरपोर्ट अथॉरिटी से दिल्ली में बैठक होगी।

नागपुर ने
तीन साल में पूरा कर लिया था कॉरिडोर

नागपुर मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर महेश कुमार ने बताया, वहां वर्धा रोड पर पहले फ्लोर पर गाड़ियों के लिए चार लेन रोड है और सबसे ऊपर मेट्रो चला रहे हैं। काम 2016 में शुरू कर 3 साल में 3.5 किमी का डबल डेकर फ्लायओवर बना लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ