इंदौर से उज्जैन के बीच वाया फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज नई मेमू ट्रेन का शुभारंभ सोमवार को हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को भोपाल से वर्चुअल हरी झंडी दिखाई। वहीं, यह ट्रेन दोपहर में उज्जैन और इंदौर से एक साथ रवाना हुई। इंदौर स्टेशन पर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाई। हालांकि यह ट्रेन चलने से रोजाना अप-डाउन करने में भी आसानी होगी। समय के साथ ही पैसा भी बचेगा। हालांकि मंगलवार से ये ट्रेन नियमित रूप से चलेगी।
ट्रेन के शुभारंभ को लेकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रबंधन ने व्यवस्था की थी। सोमवार को पीएम मोदी ने भोपाल के कमलापति स्टेशन से इन ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ किया। मोदी ने कहा महाकाल की नगरी उज्जैन और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को जोड़ने के लिए यह नई ट्रेन शुरू हो गई है।
अब इंदौरवासी एक ही दिन में महाकाल के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। उज्जैन व रूट के लोगों को इंदौर अप-डाउन में आसानी होगी। इधर, इंदौर में भी जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सांसद लालवानी ने कहा कि इस ट्रेन को लेकर लंबे वक्त से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी। ताई के प्रयास से ये सौगात मिली है।
उन्होंने कहा कि इंदौर रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाया जाएगा। आगामी वक्त में जो बजट आएगा। उसमें इस संबंध में प्रयास किया जाएगा।
काफी प्रयास के बाद मिली सौगात
पूर्व लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इसके लिए काफी प्रयास किए गए। कई राजनेताओं और अधिकारियों से चर्चा की गई थी। रेलवे पटरी भी काफी वक्त से तैयार थी। ट्रेन शुरू होने की राह देख रहे थे। मगर इस छोटे से काम के लिए प्रधानमंत्री आए हैं, यह भी भाग्य की बात है। उन्होंने भोपाल में तैयार हुए नए स्टेशन को भी तारीफ की। कहा कि भोपाल का स्टेशन बहुत आधुनिक और अच्छा बना है।
0 टिप्पणियाँ