Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शव मिलने से सनसनी:पूर्व पार्षद के बेटे का शव मिला, पुलिस बता रही हादसा, परिजन बोले- हत्या हुई

 

जाहरान - Dainik Bhaskar
जाहरान

स्कीम नंबर 140 में मोनार्क हाइट्स के पास रोड के डेड एंड पर शनिवार सुबह पूर्व पार्षद के बेटे का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस जहां इसे हादसा बता रही है, वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वे इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।

तिलक नगर पुलिस के अनुसार, खिजराबाद कॉलोनी में रहने वाले पूर्व पार्षद अयाज अहमद गुड्डू का छोटा बेटा 25 वर्षीय जाहरान उर्फ गोलू शुक्रवार रात घर से दवा लाने का बोलकर निकला, लेकिन रात 1 बजे तक नहीं लौटा। बीच में एक बार पिता ने फोन लगाया तो कहा- अभी आता हूं। उसके बाद उसने फोन भी नहीं उठाया। रात में उसकी खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कहीं पता नहीं चला।

इसलिए पुलिस बता रही हादसा: सड़क पर 30 फीट टायर रगड़ने के निशान, अंधेरे में वह समझ नहीं पाया रास्ता

जांचकर्ता एसआई एमएस बर्डे ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया तो पाया कि वहां 30 फीट तक टायर रगड़ने के निशान थे। जहां हादसा हुआ है, वहां सड़क खत्म हो रही है। स्ट्रीट लाइट भी बंद रहती है। एक तरफ लेफ्ट और दूसरी तरफ राइट टर्न है। बर्डे के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि उसे लेफ्ट टर्न लेना था, लेकिन रात में वह समझ नहीं पाया।

100 से ज्यादा स्पीड में उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की, जिससे रगड़ खाते हुए गड्‌ढे में जा गिरा। पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे टीला है, जिससे लग रहा है कि गोलू करीब 5 फीट तक ऊपर उछला, फिर बाइक सहित 20 फीट आगे गिरा। उसकी बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। सिर में गंभीर चोट लगी थी।

रात में वह कहां, किससे मिलने गया था? पुलिस कर रही जांच

वहीं घटना की जानकारी लगते ही दोस्त और रिश्तेदार एमवायएच पहुंचे। कुछ लोग घटना स्थल भी गए। उनका कहना था कि घटना सामान्य नहीं लग रही। वे हत्या की आशंका जता रहे है।

इसलिए वहां लगी एक दुकान और एक डॉक्टर के बंगले के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि रात में वह आखिर कहां, किससे मिलने गया था? उसके मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन से खुलासा हो जाएगा। दोस्तों ने बताया कि वह गाड़ियां और कपड़े बेचने, खरीदने का काम करता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ