Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंहस्थ के पहले इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो:सांसद फिरोजिया ने सीएम से कहा, यह प्रोजेक्ट इंदौर से पहले पूरा होगा, सिंहस्थ में मिलेगा फायदा

 

सिंहस्थ के पहले उज्जैन-इंदौर के बीच मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल सकती है। 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को 2028 के पहले पूरा करने के लिए मंत्रालय स्तर पर फाइलों का दौर शुरू हो गया है। इस संबंध में सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से मुलाकात की।

सांसद ने कहा कि इंदौर में शहर के बीच में मेट्रो ट्रेन चलना है, ऐसे में वहां अधिग्रहण होने के साथ कई तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में उज्जैन से इंदौर के बीच मेट्रो ट्रेन ज्यादा आसानी से शुरू हो सकती है। यहां इंदौर की तुलना में दिक्कतें कम आएंगी और समय से पहले बनकर तैयार हो जाएगी। ऐसे में सिंहस्थ में हमें दोनों शहरों को जोड़ने में फायदा हो सकता है। साथ ही 2028 तक दोनों शहरों के बीच लोगों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी।

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वस्त किया कि वे नगरीय प्रशासन विभाग से चर्चा कर इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए निर्देश देंगे।

2016-17 से चली आ रही है मांग
सांसद फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन में मेट्रो लाने के प्रोजेक्ट पर 2016-17 से चली आ रही है। मैंने विधायक रहते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री से दोनों शहरों के बीच मेट्रो की मांग रखी थी। इसके बाद कांग्रेस सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता में रखा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ