इंदौर-शारजाह के बीच फ्लाइट अब शुरू नहीं होगी। एयर इंडिया कंपनी ने इसे कैंसल कर दिया है। कंपनी के स्टेशन प्रबंधक विकासचंद्र शाह का कहना है कि ऑपरेटिंग कारणों से फ्लाइट निरस्त की गई है। कंपनी ने 25 दिन पहले फ्लाइट की घोषणा कर शेड्यूल भी जारी कर दिया था। 1 नवंबर से इसे शुरू किया जाना था।
- इंदौर-दुबई फ्लाइट पर बढ़ा दबाव, 95 फीसदी बुकिंग- शारजाह फ्लाइट शुरू नहीं होने के कारण एक बार फिर दबाव इंदौर-दुबई फ्लाइट पर बढ़ गया है। यह दो सप्ताह 95 फीसदी फुल है। 10 नवंबर के लिए फ्लाइट में इंदौर से 108 बुकिंग हो चुकी है, जबकि बेंगलुरु से भी 45 से ज्यादा बुकिंग है।
- दुबई फ्लाइट को सप्ताह में तीन दिन करने की मांग- शारजाह फ्लाइट निरस्त होने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दुबई फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन करने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ