*संस्कृति, व्यापार और पर्यटन के त्रिवेणी संगम से मिलेगी इंदौर के विकास को गति -मंत्री श्री सिलावट*
इंदौर:जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 31 अक्टूबर को इंदौर से नवीन उड्डयन उड़ानों की सौगात प्रदान करने पर प्रदेश व जिले के नागरिकों की ओर से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा की गत दिवस इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज की सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ की गई है। इन सुविधाओं के लिए इंदौर की जनता, धर्मगुरु एवं व्यापारियों की ओर से मैं केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा की फ्लाइट कनेक्टिविटी के मध्यम से स्थापित हुए संस्कृति,व्यापार और पर्यटन के त्रिवेणी संगम से इंदौर के विकास को गति मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ